उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में जा गिरी, चार लोगों की मौत

बागेश्वर। बागेश्वर में बड़ा सड़क हो गया है, जहां बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर एक कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड के पास दिल्ली नंबर की अल्टो कार करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी, जो सीधे नदी में गिरी है। सुबह के समय स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिखी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल आनन-फानन में कार हादसे की सूचना पुलिस को दी। 

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची. जहां टीम खाई में उतरकर नदी तक पहुंची। जहां चार शव पड़े मिले, जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया, जहां से शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है।

पिछला लेख BJP Manifesto: BJP ने 'मोदी की गारंटी' नाम से संकल्प पत्र किया जारी, इन मुद्दों...
अगला लेख Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धुंआधार...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook